IPL Auction 2025: ऋषभ पंत ने आईपीएल के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 27 करोड़ में बिके
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के लिए रविवार को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी शुरू हो गई है। सभी 10 फ्रेंचाइजी अगले आईपीएल (IPL Auction 2025) सीजन से पहले अपनी टीमें तैयार करने में जुट गई हैं। इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल हैं। रविवार को हुई नीलामी में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऋषभ पंत ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी:
बता दें रविवार को आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत ने जमकर सुर्खियां बटोरी। हाल ही में पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से रिलीज किया था। उसके बाद आईपीएल मेगा ऑक्शन में पहले से ही उनके सबसे महंगे खिलाड़ी होने के कयास लगाए जा रहे थे। आईपीएल नीलामी के दौरान ऐसा ही देखने को मिला। पंत के लिए लखनऊ, आरसीबी, पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जमकर बोली लगी। आखिरकार लखनऊ की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
दिल्ली ने आखिरी मौका भी गंवा दिया...
ऋषभ पंत इस समय भारत के सबसे होनहार खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं है। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स ने हैरानी वाला फैसला लेते हुए पंत को रिटेन नहीं किया। आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को पंत ने अपने नाम कर लिया। आईपीएल आरटीएम नियम के तहत पंत को खरीदने के लिए दिल्ली को आखिरी मौका मिला था। लेकिन दिल्ली ने पंत को शामिल नहीं करने का फैसला किया। ऐसे में पंत लखनऊ की टीम का हिस्सा बन गए।
पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा है पंत:
बता दें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा है। पर्थ टेस्ट के बीच पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। अब टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ पंत की इस ख़ुशी को दोगुना करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी