IPL 2025 के ऑक्शन की तारीख का हो गया एलान, सऊदी अरब के जेद्दा में होगी इस बार नीलामी

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में आईपीएल की टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी। अब आईपीएल (IPL 2025) के ऑक्शन की तारीखों का भी...
ipl 2025 के ऑक्शन की तारीख का हो गया एलान  सऊदी अरब के जेद्दा में होगी इस बार नीलामी

IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में आईपीएल की टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी। अब आईपीएल (IPL 2025) के ऑक्शन की तारीखों का भी एलान हो गया है। बता दें IPL 2025 का ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा। 24 और 25 नवंबर 2024 को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। पहले माना जा रहा था कि सऊदी अरब की राजधानी रियाद में नीलामी होगी, लेकिन अंतिम समय में वेन्यू में बदलाव किया गया।

अबादी अल जोहर एरिना में होगा ऑक्शन कार्यक्रम:

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर को चुना गया है। यहां अबादी अल जोहर एरिना में ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा। जबकि इसके पास ही स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। बता दें आईपीएल अथॉरिटी वीजा और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के लिए सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के संपर्क में रहेगी।

हाई प्रोफाइल सितारे ऑक्शन में शामिल:

बता दें आईपीएल 2025 की तारीख के साथ जगह का भी एलान हो गया है। इस नीलामी के लिए 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं। इनमें से करीब 200 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। इस बार ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में शामिल रहेगा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Tags :

.