IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स का बड़ा फैसला, इस गेंदबाज़ को बनाया नया स्पिन बॉलिंग कोच
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अभी एक महीने का समय बाकी हैं। लेकिन इससे पहले ही सभी टीमों ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी हैं। गुरूवार को आरसीबी ने अपने नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार को चुना। अब राजस्थान रॉयल्स (IPL 2025) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को नया स्पिन बॉलिंग कोच मिल गया है। राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी साईराज बहुतुले को अपना स्पिन गेंदबाज़ी कोच बनाया है।
राजस्थान रॉयल्स का बड़ा फैसला
आईपीएल में हर सीजन में राजस्थान की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिलता हैं। इस बार फिर से राजस्थान की टीम ने अभी से अपनी तैयारी को शुरू कर दिया हैं। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपनी कोचिंग यूनिट में बड़ा बदलाव किया है। राजस्थान की टीम ने राहुल द्रविड़ और कुमार संगाकारा के साथ साईराज बहुतुले को भी यह बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी हैं। बता दें राजस्थान रॉयल्स ने साल 2022 में फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी। लेकिन पिछले साल राजस्थान की टीम शानदार प्रदर्शन के बावजूद खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई थी।
साईराज बहुतुले के नाम 600 से ज्यादा विकेट
साईराज बहुतुले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं जो लेग स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं। उन्होंने काफी समय तक घरेलू क्रिकेट में अपनी धाक जमाई थी। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट और 6,000 रन दर्ज है। साईराज बहुतुले ने राजस्थान रॉयल्स टीम में फिर से जुड़ने के बाद कहा कि ’'राजस्थान रॉयल्स में फिर से शामिल होना एक बहुत बड़ा सम्मान है।''
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर