जेम्स एंडरसन ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को किया रजिस्टर, 2014 में खेला था आखिरी टी-20

James Anderson: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल है। जेम्स एंडरसन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब इस 42 साल के खिलाड़ी (James Anderson) ने...
जेम्स एंडरसन ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को किया रजिस्टर  2014 में खेला था आखिरी टी 20

James Anderson: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल है। जेम्स एंडरसन ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब इस 42 साल के खिलाड़ी (James Anderson) ने खुद को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों शामिल जेम्स एंडरसन आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है।

2014 में खेला था आखिरी टी-20:

आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इस लीग में खेलते नज़र आते हैं। जेम्स एंडरसन का नाम इस लिए चौंकाने वाला हैं क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2014 में खेला था। उसके बाद से उन्होंने कभी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला। लेकिन अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो आईपीएल में खेलना चाहते हैं। हो सकता है आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनको कोई ना कोई टीम शामिल कर लेवें।

अनुभव का मिल सकता है फायदा:

जेम्स एंडरसन को आईपीएल में कोई खरीददार मिलेगा या नहीं..? ये तो देखने वाली बात होगी, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए आरसीबी की टीम उन पर दांव खेल सकती है। आरसीबी के पास बल्लेबाज़ी में विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद है। लेकिन गेंदबाज़ी इस टीम की हमेशा से कमजोरी रही है। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए एंडरसन पर बोली लगनी तय मानी जा रही है।

बैन स्टोक्स नहीं होंगे शामिल:

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बैन स्टोक्स इस बार आईपीएल की नीलामी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है। आगामी एशेज सीरीज के लिए बैन स्टोक्स ने आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Tags :

.