टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका, बुमराह टी-20 सीरीज कर सकते हैं मिस

Jasprit Bumrah Injury: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद टीम इंडिया जल्द ही स्वदेश लौटेगी। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी (Jasprit Bumrah Injury) का खिताब अपने नाम करने का होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड...
टीम इंडिया को इंग्लैंड सीरीज से पहले बड़ा झटका  बुमराह टी 20 सीरीज कर सकते हैं मिस

Jasprit Bumrah Injury: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद टीम इंडिया जल्द ही स्वदेश लौटेगी। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी (Jasprit Bumrah Injury) का खिताब अपने नाम करने का होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना होगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। अब इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

पीठ में दर्द से जूझ रहे हैं बुमराह:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पीठ में दर्द से जूझ रहे हैं। बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पीठ दर्द की परेशानी हुई थी। उसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया था। जहां पर उनकी कुछ मेडिकल जांच की गई और फिर उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी नहीं की।

बुमराह टी-20 सीरीज कर सकते हैं मिस:

फिलहाल जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली हैं। लेकिन बुमराह की चोट गंभीर नहीं हुई तो भी उन्हें 2-3 हफ्ते के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में बुमराह को आराम दिए जाने की चर्चा होने लग गई है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया जा सकता है।

भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल...

पहला टी-20- 22 जनवरी (कोलकाता)
दूसरा टी-20- 25 जनवरी (चेन्नई)
तीसरा टी-20- 28 जनवरी (राजकोट)
चौथा टी-20- 31 जनवरी (पुणे)
पांचवां टी-20- 2 फरवरी (मुंबई)

ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Tags :

.