Jasprit Bumrah: एडिलेड टेस्ट मैच में इतिहास रचेंगे बुमराह!, सिर्फ 10 विकेट की दरकरार
Jasprit Bumrah WTC: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कमाल कर दिखाया। जिस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा था, उसी मैदान पर भारतीय गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल आठ विकेट लेकर जीत की स्क्रिप्ट लिखी थी। इसका फायदा उनको आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी हुआ है। इसके अलावा भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Jasprit Bumrah WTC) में इसका लाभ मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।
एडिलेड टेस्ट मैच में बुमराह रचेंगे इतिहास!
बता दें टीम इंडिया के स्टार पेसर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच में बतौर गेंदबाज़ ही खेलते दिखाई देंगे। क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल करने वाले बुमराह के निशाने पर अगले टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं।
अश्विन का रिकॉर्ड खतरे में...
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन के नाम हैं। अश्विन ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में कुल 62 विकेट लिए हैं। जबकि उनके बाद इस सूची में जसप्रीत बुमराह 53 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऐसे में बुमराह को पहले स्थान पर आने के लिए 10 विकेट की जरुरत हैं।
WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
1. रविचंद्रन अश्विन- 62 विकेट
2. जोश हेजलवुड- 56 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह- 53 विकेट
4. रवींद्र जडेजा- 51 विकेट
5. पैट कमिंस- 51 विकेट
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त