Jay Shah ICC Chairman: क्रिकेट में भारत का झंडा बुलंद!, सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बने जय शाह
Jay Shah ICC Chairman: क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी के नए चैयरमेन के रूप में बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah ICC Chairman) निर्विरोध चयन हुआ है। इसके साथ ही क्रिकेट में भारत का झंडा बुलंद हुआ है। आईसीसी चेयरमैन के रूप में अब जय शाह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। बता दें आईसीसी चेयरमैन पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। जय शाह इस पद के लिए पहले से ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के भारत में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष बने शाह:
आईसीसी में भारत का हमेशा से ही दबदबा रहा है। कई भारतीय पहले इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। आईसीसी में जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं। अब कई सालों के बाद भारत के पास एक बार फिर आईसीसी में नेतृत्व करने का मौका मिला है। जय शाह अभी सिर्फ 35 साल की उम्र के हैं, वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं।
जगमोहन डालमिया बने 1997 में आईसीसी चेयरमैन:
बता दें पिछले 25 साल से ज्यादा वक्त से भारत ने आईसीसी में अपनी खास पकड़ बना रखी हैं। सबसे पहले 1997 में जगमोहन डालमिया आईसीसी चेयरमैन बने। उनके बाद शरद पवार (2010 से 2012 तक), एन श्रीनिवासन (2014 से 2015 तक) और शशांक मनोहर (2015 से लेकर 2020) अध्यक्ष बने थे। अब सूची में जय शाह का नाम भी शामिल हो गया है। अब वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं।
2019 में बने BCCI के सचिव:
बता दें क्रिकेट में अब जय शाह प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। जय शाह साल 2019 में BCCI के सचिव बने हैं। अगले कुछ महीनों में उनके इस पद पर छह साल का कार्यकाल पूरा होने वाला था। अब जय शाह (ICC New Chairman Jay Shah) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह अब न्यूज़ीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लेंगे। जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी