जो रूट का टेस्ट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने चौथे इंग्लिश खिलाड़ी...
Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट हर मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना देते हैं। फिलहाल वो इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस टेस्ट मैच में टॉस होने के साथ ही उनके नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जो रूट का यह टेस्ट करियर का 150वां टेस्ट मुकाबला हैं। वो (Joe Root) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज़ बन गए हैं।
महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे:
इस मामले में जो रूट ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। महेला जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए जल 149 टेस्ट खेले थे। अब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ रूट उनसे एक कदम आगे निकल गए हैं। जो रूट ने अब इंग्लैंड के लिए अपने 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। फिलहाल टेस्ट मैच में जो रूट की बल्लेबाज़ी का उनके फैंस को इंतज़ार रहेगा।
ऐसा करने वाले बने चौथे इंग्लिश खिलाड़ी...
इंग्लैंड की टीम में ऐसा कारनामा अब तक सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए हैं, जिसमें एक नाम जो रूट का भी जुड़ा हुआ है। रूट से पहले इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में केवल 3 ही खिलाड़ी 150 टेस्ट मैच खेल पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 150 मैचों के आंकड़े को जो रूट के अलावा इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और एलिस्टर कुक ही पार कर पाए हैं।
कैसा रहा रूट का टेस्ट करियर:
पिछले कुछ समय से रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बना रखा है। वो फिलहाल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के नम्बर एक बल्लेबाज़ बने हुए हैं। उन्होंने 150 टेस्ट मैचों में 51 के औसत से अब तक कुल 12 हजार 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 35 शतक और 70 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त