जोस बटलर ने राजकोट में रचा इतिहास, भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने

Jos Buttler T20 Record: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले 10...
जोस बटलर ने राजकोट में रचा इतिहास  भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने

Jos Buttler T20 Record: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले 10 ओवर के खेल में तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler T20 Record) ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

जोस बटलर ने राजकोट में रचा इतिहास

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को टी-20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ माना जाता है। वो सीरीज से पहले चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। अब राजकोट टी-20 में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो भारतीय सरजमीं पर टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को पछाड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

भारतीय सरजमीं पर स्पिनर्स के सामने बल्लेबाज़ी करना सबसे मुश्किल काम माना जाता हैं। लेकिन जोस बटलर को भारतीय मैदान काफी रास आते हैं। उन्होंने 20वें टी20 मैच में 563 रन बनाए हैं। उनसे पहले इस रिकॉर्ड पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का कब्जा था। नबी ने ने भारत में 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 556 रन बनाए।

भारत में टी-20 सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज

1. जोस बटलर – 563 रन (इंग्लैंड)
2. मोहम्मद नबी – 556 रन (अफगानिस्तान)
3. क्विंटन डी कॉक – 458 रन (अफ्रीका)
4. ग्लेन मैक्सवेल – 445 रन (ऑस्ट्रेलिया)
5. मोहम्मद शहजाद – 435 रन (अफगानिस्तान)

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :

.