मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ संभालेंगे अपना चार्ज

Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेलेगी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम की घोषणा तो पहले ही कर दी थी। लेकिन तब उन्होंने अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं...
06:55 PM Nov 06, 2024 IST | Akbar Mansuri
Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेलेगी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम की घोषणा तो पहले ही कर दी थी। लेकिन तब उन्होंने अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं...

Josh Inglis: ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेलेगी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी टीम की घोषणा तो पहले ही कर दी थी। लेकिन तब उन्होंने अपने कप्तान का नाम घोषित नहीं किया था। बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान के रूप में जोश इंग्लिश का नाम तय किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ इंग्लिश (Josh Inglis) अब कप्तानी के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान:

पिछले काफी समय ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी का जिम्मा पैट कमिंग्स और मिचेल मार्श संभाल रहे हैं। लेकिन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चलते सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान मिल गया हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पहले जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। पहली बार वो ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।

तीसरे वनडे में भी होंगे कप्तान:

बता दें जोश इंग्लिश को टी-20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पैट कमिंग्स तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे ऐसे में यह जिम्मेदारी भी जोश इंग्लिश को सौंपी गई है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में जोश कप्तान के रूप में खेलते नज़र आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को दरकिनार करते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम:

जोश इंगलिस (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन और एडम जंपा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Tags :
AUS vs PAKaustralia vs pakistanJosh Inglismitchell marshPat Cumminswhite ball captainऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानपैट कमिंस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article