Liton Das Test Century: लिटन दास ने पाकिस्तान को कर दिया बेहाल, दो साल बाद टेस्ट में जड़ा शतक
Liton Das Test Century: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में हाल-बेहाल नज़र आ रहा हैं। पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार से भी पाक टीम ने सबक नहीं लिया। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 274 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश (Liton Das Test Century) की आधी से ज्यादा टीम सिर्फ 26 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। लेकिन इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज़ लिटन दास और मेहदी हसन ने मोर्चा संभाला। लिटन दास ने धमाकेदार शतक जड़कर बांग्लादेश के स्कोर को 264 रनों तक पहुंचा दिया। टेस्ट क्रिकेट में लिटन दास ने करीब दो साल बाद शतक जड़ा।
पाकिस्तान को कर दिया बेहाल:
बांग्लादेश की पहली पारी 264 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को भले ही पहली पारी के आधार पर 12 रनों की मामूली बढ़त मिली हो। लेकिन असली कहानी तो इस मैच की लिटन दास ने शतक लगाकर लिखी। लिटन दास और मेहदी हसन बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 26 रन था। लेकिन इसके बाद लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया।
दास ने जड़ा करियर का चौथा शतक:
लिटन दास की इस पारी की जितनी तारीफ़ की जाए वो कम ही होगी। लिटन दास ने अपने टेस्ट करियर में चौथी सेंचुरी जड़कर बांग्लादेश को मुसीबत से बाहर निकाला। लिटन दास ने अपने इस शतक के लिए 172 गेंदों का सामना किया। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका दूसरा टेस्ट शतक हो गया। इससे पहले किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में दो शतक नहीं जड़े।
2022 में लगाई थी आखिरी सेंचुरी:
लिटन दास ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने मेहदी हसन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 165 रन साझेदारी की। मिराज के आउट होने के बाद भी दास एक छोर पर डटे रहे। उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में करीब दो साल बाद टेस्ट शतक आया हैं। आखिरी बार उन्होंने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। उनके नाम पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों में 440 से ज्यादा रन हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल