मलेशिया ओपन में चमकी सात्विक-चिराग की जोड़ी, सेमीफाइनल में बनाई जगह
Malaysia Open: बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। मलेशिया ओपन में भारत के स्टार खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का जबरदस्त प्रदर्शन शुक्रवार को भी देखने को मिला है। दोनों की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। सात्विक-चिराग की जोड़ी का क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी से मुकाबला हुआ था। इसमें सात्विक-चिराग ने 26-24, 21-15 से जीत हासिल की।
चमकी सात्विक-चिराग की जोड़ी:
बैडमिंटन में सात्विक-चिराग की जोड़ी का जलवा मलेशिया ओपन में भी देखने को मिल रहा है। सातवीं वरीयता प्राप्त इस भारतीय जोड़ी ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच से अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है। शुक्रवार को उनका मुकाबला मलेशिया के येव सिन ओंग और ई यी टेओ से हुआ था। इस क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमों के बीच करीब 50 मिनट तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। आखिर में सात्विक-चिराग की जोड़ी 26-24, 21-15 से जीत हासिल की है।
सेमीफाइनल में बनाई जगह:
मलेशिया ओपन में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का पहले ही मैच से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सेउंग जे सेओ से सामना होगा। इस मैच में जीत के साथ ये भारतीय जोड़ी फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। मलेशिया ओपन में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर