पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, एक पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप
Mohammad Amir Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट में फिलहाल कुछ सही नहीं चल रहा है। पहले टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उसके बाद दो दिन में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले इमाद वसीम ने शुक्रवार को अपने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उसके कुछ ही देर बाद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir Retirement) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप:
मोहम्मद आमिर दुनिया के शानदार गेंदबाज़ों में शुमार रहे चुके थे। अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए वो काफी मशहूर थे। उन्होंने कम उम्र में भी पाकिस्तान के लिए खेलने शुरू कर दिया था। लेकिन फिर मैच फिक्सिंग में फंस कर उन्होंने अपना सारा क्रिकेट करियर ख़राब कर लिया। वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे। लेकिन पिछले साल मार्च में आमिर क्रिकेट से संन्यास लिया था। उसके बाद पीसीबी ने उनको पाकिस्तान की टी-20 विश्वकप में टीम में शामिल कर सभी को चौंका दिया था।
आमिर ने किया भावुक पोस्ट:
बता दें अपने संन्यास की घोषणा (Mohammad Amir Retirement) करते हुए मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''काफी सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है।' ये निर्णय कभी भी आसान नहीं होते बल्कि अपरिहार्य होते हैं। मुझे लगता है कि यह अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने और पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सही समय है।
इमाद वसीम ने भी लिया संन्यास:
बता दें आमिर से कुछ ही समय पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनको पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह दी थी। लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस विश्वकप में तीन मुकाबलों में सिर्फ 19 रन बनाए। उसके बाद पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे थे। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले एक बार संन्यास लेकर वापसी कर चुके हैं। लेकिन अब दोनों ने फिर एक साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर