मोहम्मद युसुफ की चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी, भारत-पाक मैच पर कहीं ये बड़ी बात
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह नज़र आ रहा है। टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने बड़ा बयान दिया है।
मोहम्मद युसूफ ने बताया इस टीम का पलड़ा भारी...
मोहम्मद युसूफ ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी राय रखी। मोहम्मद युसूफ ने कहा कि ''भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार लय में हैं। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा।'' इसके पीछे युसूफ ने जो वजह बताई है वो थोड़ी हैरान करने वाली है। मोहम्मद युसूफ का मानना है कि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा होगा। क्योंकि दुबई में पाकिस्तान की टीम लगातार खेलती रही है, जिसका फायदा भारत के खिलाफ मिल सकता है।
पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा मिलेगा: युसूफ
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद युसूफ ने कहा कि भारत की टीम भी अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान को दुबई में खेलने का फायदा मिलेगा. इसके अलावा पाकिस्तान अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेलेगा, लेकिन पाकिस्तान को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि न्यूजीलैंड की टीम सबसे संतुलित लग रही है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम जीतने में सफल रहेगी। उन्होंने फिलहाल की स्थिति को देखते हुए ये बड़ी भविष्यवाणी की हैं। ऐसे में दूसरी तरफ मो. युसूफ इसको लेकर अपनी अलग राय रखते हैं। अब देखते हैं किसकी भविष्यवाणी सही साबित होगी और किसकी गलत..?
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर