आईपीएल के स्टार ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर छा गईं फोटोज, देखें...
Mohsin Khan Marriage: आईपीएल के अगले सीजन के लिए हाल ही में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। उसमें कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई। लेकिन अब एक आईपीएल स्टार क्रिकेटर ने शादी रचाई हैं। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan Marriage) की शादी की...
आईपीएल के स्टार ने रचाई शादी:
अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को बोल्ड करने वाले मोहसिन खान हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी अपने फैंस को दी। बता दें बीते 14 नवंबर को मोहसिन खान ने शादी कर ली थी। उनकी शादी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
लखनऊ ने मोहसिन को किया था रिटेन:
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें एक नाम मोहसिन खान का भी शामिल था। मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार करोड़ रूपये में रिटेन किया था। मोहसिन खान को पहली बार आईपीएल में साल 2018 में मौका मिला था। उसके बाद वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त