सीपीएल में निकोलस पूरन का तूफ़ान, 97 रनों की खेली पारी
Nicholas Pooran CPL 2024: निकोलस पूरन की कैरेबियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार पारी देखने को मिली। हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज (Nicholas Pooran CPL 2024) में उनका बल्ला जमकर गरजा था। अब उनकी जबरदस्त फॉर्म सीपीएल में भी जारी हैं। शनिवार को नोक्लोआस पूरन की टीम का सीपीएल में पहला ही मुकाबला था। इस मैच में पूरन विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने इस पारी में 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।
शतक से चुके निकोलस पूरन:
बता दें CPL 2024 में शनिवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट एंड नेविस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में कायरन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम के लिए निकोलस पूरन खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में पहला मचा दिया। पूरन ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम का सीपीएल में के इस सीजन में विजय आगाज करवाया। पूरन ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्कों की सहायता से 97 रनों की पारी खेली। पूरन अपने शतक से मात्र तीन रन से चूक गए।
CPL में गरजा निकलोस पूरन का बल्ला:
बता दें इस मैच में निकोलस पूरन सेंट किट एंड नेविस के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूट पड़े। पूरन ने 225 की स्ट्राइक रेट से 97 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 250 रनों तक पहुंचाया। पूरन की पारी कितनी खतरनाक थी इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चौकों-छक्कों से 82 रन जोड़े। पूरन को 97 रनों के स्कोर पर 18वें ओवर की चौथी गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने उन्हें आउट किया। इस मैच को पूरन की टीम ने 44 रनों से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में लगा झटका, मुश्फीकुर रहीम हुए चोटिल