ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरा टी-20 मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी ख़ास जानकारी...
AUS vs PAK 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (AUS vs PAK 3rd T20) बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ़ करने पर निगाहें रहेगी। जबकि पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत के साथ विदाई चाहेगी। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी जानकारी...
कब और कहां देखें मैच लाइव:
टी-20 सीरीज के आखिरी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम बेलेरिव ओवल में आमने-सामने होगी। यह मुकाबला सोमवार (18 नवंबर) को खेला जाएगा। बेलेरिव ओवल में में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1 बजे होगा। बता दें मैच भारत में इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 2-0 से अजेय बढ़त:
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 29 रन से जीता था। उसके बाद सिडनी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो जीत के साथ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली।
दोनों टीमें इस प्रकार होगी:-
ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस और एडम ज़म्पा।
पाकिस्तान: अराफात मिन्हास , बाबर आजम, ओमैर यूसुफ, इरफान खान, आगा सलमान, जहांदाद खान, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल