Pak vs Ban 1st Test: पाकिस्तान की हुई किरकिरी, बांग्लादेश ने 10 विकेट से चटाई धूल
Pak vs Ban 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट में आखिरी दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक इस टेस्ट मैच (Pak vs Ban 1st Test) के ड्रॉ होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पांचवें दिन बांग्लादेश के स्पिनर ने पाकिस्तान को घुटने के बल टिका दिया। बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। बांग्लादेश की टीम ने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया।
बांग्लादेश ने 10 विकेट से हराया:
रावलपिंडी टेस्ट मैच के आखिरी दिन जो हुआ उस पर शायद ही किसी क्रिकेट फैंस को विश्वास होगा। बांग्लादेश के स्पिनर्स के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अपने विकेट नहीं बचा पाए। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रन बना पाई। ऐसे में बांग्लादेश के पास पहली पारी में बढ़त होने के चलते उसे सिर्फ 30 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज़ों ने बिना विकेट गंवाए सिर्फ 40 गेंदों पर बना दिया।
स्पिनर्स ने पलटा मैच का पासा:
इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के चलते काफी ओवर का खेल नहीं हो पाया था। उसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी तीसरे दिन तक चलती रही। टेस्ट के चौथे दिन तक बांग्लादेश की पहली पारी का खेल हो पाया। अब टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश के स्पिनर्स ने मैच का पासा पलट दिया। शकिब और मेहदी हसन की जोड़ी ने मिलकर 9 विकेट अपनी झोली में डाले। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 146 रनों पर ढेर हो गई। इस टेस्ट हार से पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार