PAK vs BAN Test: रिजवान और शकील का शतक, पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर की घोषित
PAK vs BAN Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट (PAK vs BAN Test) के पहले दिन पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी। लेकिन उसके बाद मोहममद रिजवान और सौद शकील ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ दिए। इस टेस्ट के दूसरे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 27 रन बना लिए हैं।
रिजवान और शकील का शतक:
इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने सिर्फ 17 रनों के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद पहले सैम अयूब ने अर्धशतक जड़ा। लेकिन अयूब के आउट होने के बाद रिजवान ने शकील के साथ मोर्चा संभाल लिया। दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को दूसरे दिन ही बैकफुट पर धकेल दिया। रिजवान और शकील पांचवें विकेट के लिए 240 रनों की साझेदारी निभाई। इस पारी में सऊद शकील ने 141 रन बनाए और दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने इस मैच में पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की।
रिजवान ने 2 साल बाद जड़ा टेस्ट शतक:
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने इस टेस्ट की पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। पिछले दो साल से रिजवान कोई टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए थे। लेकिन इस टेस्ट मैच में उन्होंने ये कारनामा कर दिया। इस मैच में रिज़वान 171 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि उनके साथ पहली में पारी में सऊद शकील ने भी शानदार शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सऊद शकील 141 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए। सऊद शकील ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 240 रनों की पार्टनरशिप की।
बांग्लादेश ने की ठोस शुरुआत:
रावलपिंडी टेस्ट में अब बांग्लादेश के पास जीत से ज्यादा ड्रा के चांस ज्यादा रहेंगे। क्योंकि फिलहाल टेस्ट के दो दिन के खेल के बाद सिर्फ पाकिस्तान की पहली पारी का खेल हुआ है। दूसरे दिन के अंतिम ओवर्स में पाकिस्तान ने पारी घोषित करते हुए बांग्लादेश को बल्लेबाज़ी का मौका दिया। बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बिना विकेट खोए 12 ओवर तक 27 रन बनाए। अब बांग्लादेश तीसरे दिन भी कुछ इस तरह की बल्लेबाज़ी करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...