चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान की करारी हार, न्यूज़ीलैंड ने 60 रनों से रौंदा
PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में टॉम लाथम और विल यंग ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था। कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी (PAK vs NZ) करते हुए 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूर टीम 260 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को इस हार से बड़ा झटका लगा हैं।
पाकिस्तान की करारी हार
इस मुकाबले में पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी टॉम लैथम और विल यंग के शानदार शतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने 320 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 260 रन पर ढेर हो गई और 60 रन से हार गई। पाकिस्तान की शुरुआत काफी धीमी रही। फखर जमान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार
कराची स्टेडियम पर हाल में ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम किया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में उसे 60 रनों से जीत मिली। न्यूज़ीलैंड ने वनडे में लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर बड़ा झटका दिया हैं। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ हारिस सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने दस ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिये।
न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरूआती विकेट के गिरने के बाद संभलते हुए बल्लेबाज़ी की। विल यंग और विकेटकीपर टॉम लाथम ने न्यूजीलैंड के लिए शतकीय पारी खेली। यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाये जबकि लाथम 118 रन पर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर