पाकिस्तान में 18 साल वेस्टइंडीज ने खेला टेस्ट मैच, आखिरी बार खेले थे इंज़माम-लारा जैसे दिग्गज
PAK vs WI Test: वेस्टइंडीज की टीम ने काफी लंबे समय के बाद पाकिस्तान में कदम रखा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल बाद पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट सीरीज का शुक्रवार को आगाज हुआ। इससे पहले विंडीज ने आखिरी बार साल 2006 में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज (PAK vs WI Test) के लिए दौरा किया था। उसके बाद से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेल था। आखिरकार दोनों टीमों के बीच एक बार फिर पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
आखिरी बार खेले थे इंज़माम-लारा जैसे दिग्गज:
बता दें साल 2006 में पाकिस्तान की तरफ से कप्तानी का जिम्मा दिग्गज बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक़ ने संभाला था। जबकि वेस्टइंडीज टीम की कमान महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा संभाल रहे थे। अब ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब 18 साल बाद हो रही टेस्ट सीरीज में क्रेग ब्रैथवेट वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाल रहे हैं। जबकि पाकिस्तान की कप्तानी का जिम्मा शान मसूद के पास होगा।
पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत:
पाकिस्तान की टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली थी। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम वापसी करना चाहेगी। मुल्तान में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने ख़राब शुरुआत की है। पहले पारी में पाकिस्तान ने अपने चार विकेट 46 रनों के स्कोर पर गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर शोद शकील और मोहम्मद रिज़वान खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक बनाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सैयद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाज़, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन, जेडेन सील्स
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर