शान मसूद की कप्तानी पर उठा सवाल, एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई पाकिस्तान
Shan Masood News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाक टीम को हार मिली। इसके बाद से पाकिस्तान (Shan Masood News) क्रिकेटर्स की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान जब से शान मसूद ने संभाली है तब से पाकिस्तान को एक भी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली है। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की हार से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से हार मिली थी। पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट बहुत ही बुरे दौर से गुज़र रहा है।
बाबर आज़म ने फिर किया निराश:
बाबर आज़म पाकिस्तान के सबसे प्रमुख बल्लेबाज़ माने जाते हैं। लेकिन उनकी फॉर्म इतनी ख़राब चल रही हैं कि वो पिछले 16 टेस्ट मैचों से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में भी अपने फैंस को ख़ासा निराश किया। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाबर बुरी तरह से फेल रहे हैं। पिछली 17 पारियों में बाबर के बल्ले से एक भी बार अर्धशतक नहीं निकला हैं। उनके आलावा असद शफीक ने भी इस सीरीज अपने फैंस को निराश किया।
गलतियों से सबक लेना होगा: शान मसूद
बांग्लादेश से मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी बेहद निराश नज़र आए। पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने मैच के बाद कहा कि ''लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार से हम बहुत निराश हैं। हमने घरेलू क्रिकेट में खेलकर तैयारी अच्छी की, लेकिन यहां भी कहानी कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जैसी रही। हम दोनों ही मैचों में विपक्षी टीम पर हावी होने के बाद हार गए। हमें इन गलतियों से सबक लेना होगा।''
दूसरी पारी में पिछड़ी पाकिस्तान:
दोनों ही टेस्ट मैच पर नज़र डाले तो पता चलता हैं कि पाकिस्तान को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी में काफी परेशानी हो रही हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके चलते बांग्लादेश को टेस्ट में जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसको बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट इतिहास में पहली सीरीज जीत हुई हैं।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार