चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग ने जड़ा शतक, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच...
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में विल यंग ने जड़ा शतक  पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने शतक लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। विल यंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ने का कारनामा किया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लिए यंग के अलावा टॉम लाथम ने भी शतक जमाया है।

चौथे कीवी बल्‍लेबाज बने विल यंग

कीव ओपनर बल्लेबाज़ विल यंग ने 107 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। यह उनके करियर का चौथा वनडे शतक हो गया। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की सहायता से शतक पूरा करके खास उपलब्धि हासिल की। पाकिस्‍तान के खिलाफ और पाकिस्‍तान में यंग का पहला एकदिवसीय शतक भी है। यंग चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले चौथे कीवी बल्‍लेबाज भी बन गए हैं।

अपने पहले मैच में सेंचुरी जड़ी

बता दे साल 2021 को बांग्‍लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने कराची में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा कर दिया। यंग कराची के नेशनल स्टेडियम में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्‍तानी कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता और न्‍यूजीलैंड टीम को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले मैच में इन बल्लेबाज़ों ने भी जड़ा था शतक

विल यंग दुनिया के 9वें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में सेंचुरी जड़ने का कीर्तिमान रचा। इससे पहले एलिस्टेयर कैंपबेल, सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर, असेला गुणरत्ने, मोहम्मद कैफ, उपुल थरंगा, शिखर धवन और तमीम इकबाल ने ये कमाल किया था।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :

.