PAKU19 vs INDU19: शाहजेब खान ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने रखा भारत के सामने 282 रनों का लक्ष्य
PAKU19 vs INDU19: अंडर-19 एशिया कप में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी (PAKU19 vs INDU19) करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने दमखम दिखाया। पाकिस्तान की टीम ने भारत के इस मैच में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। दुबई के इस मैदान पर अब भारतीय टीम को जीत के लिए 282 रन बनाने होंगे।
शाहजेब खान ने जड़ा शतक:
अंडर-19 पाकिस्तान के ओपनर शाहजेब खान ने टीम इंडिया के गेंदबाज़ों के सामने शानदार बल्लेबाज़ी की। शाहजेब खान ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाज़ी की, लेकिन बाद में उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। शाहजेब खान ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी जारी। आखिरी में वो 159 रनों की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 छक्के भी जड़े।
पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी:
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया। शाहजेब और उस्मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले अंडर-19 में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने एशिया कप में पहले विकेट के लिए इतने नहीं नहीं बनाए। पाकिस्तान का पहला विकेट उस्मान खान के रूप में गिरा। उन्होंने भारत के खिलाफ इस मैच में 60 रनों की पारी खेली।
समर्थ नागराज ने तीन विकेट झटके:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने शुरुआत में जबरदस्त गेंदबाज़ी की। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ कई बार मिस हुए, लेकिन भारत को विकेट नहीं मिला। टीम इंडिया के लिए इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ समर्थ नागराज ने तीन विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे ने दो सफलता अर्जित की। अब इस मैच में जीत के लिए भारत को 282 रन बनाने होंगे।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त