रोहित शर्मा के बिना भारत ने रचा इतिहास, पर्थ में 16 साल बाद जीता भारत
Perth Test 2024: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना खेलने उतरी थी। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ (Perth Test 2024) में जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन पर सिमट गई थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई।
ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया:
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक अजेय थी। लेकिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा के बाद पर्थ में भी घमंड तोड़ दिया। भारत के खिलाफ इस टेस्ट से पहले कंगारू टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में चार टेस्ट खेले थे। इन सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। लेकिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम अब 0-1 से पिछड़ चुकी है।
पर्थ में 16 साल बाद जीता भारत:
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में फतह कर ली है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं है। लेकिन भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ में 16 साल बाद टेस्ट मैच जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।
भारत ने बनाई 1-0 से बढ़त:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसके पहले टेस्ट मैच में जो पर्थ के मैदान में खेला गया है। उसमें भारतीय टीम ने 295 रनों के अंतर से जीत हासिल की। इस टेस्ट मैच में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त