पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो सकता है ये शर्मनाक रिकॉर्ड...
Perth Test: पर्थ टेस्ट मैच के पहले ही दिन गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है। पहली पारी में भले ही टीम इंडिया 150 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई हो लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ों (Perth Test) ने दमदार वापसी की। पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया है। बल्लेबाज़ों की नाकामी को भारतीय गेंदबाज़ों ने भरपाई कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज होगा शर्मनाक रिकॉर्ड!
बता दें इससे पहले भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ख़राब प्रदर्शन पहले कभी देखने को नहीं मिला। अब पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूनतम स्कोर 83 रन रहा हैं। जो ऑस्ट्रेलिया ने 43 साल पहले यानी साल 1981 में बनाया था। इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों की दरकरार है।
भारत ने अपना शिकंजा कसा:
पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई। उस समय भारतीय फैंस को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन उसके बाद गेंदबाज़ों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए मैच का पासा पलट दिया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कस लिया है।
भारत से 83 रन पीछे हैं ऑस्ट्रेलिया:
पर्थ टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला हैं। टीम इंडिया के पहली पारी सिर्फ 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पारी के भी 7 प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए हैं। पर्थ टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर से 83 रन पीछे है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी