रोहित-जायसवाल और अय्यर फेल, मुंबई का संकटमोचक आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका हैं। बीसीसीआई के कड़े निर्देश के बाद टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई की टीम में तो भारतीय ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही मोर्चा संभाल रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने रणजी (Ranji Trophy) में ख़राब शुरुआत करते हुए फैंस को निराश किया। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां भी बटोरी हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए संकटमोचक पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर ने जमाया शतक
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर सुर्ख़ियों में छा गए हैं। जिस मैच में रोहित-जायसवाल और अय्यर जैसे बड़े नाम फेल हो जाए, उस मैच वो मुंबई की टीम के खेवनहार बनकर उभरे। उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक शार्दुल 113 नाबाद रहे।
आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल
टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर खेल चुके शार्दुल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। रणजी मैच में बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल पिच पर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाकर मुंबई को संकट से बाहर निकला। कुछ ही समय पहले हुए आईपीएल मेगाऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे।
तनुष कोटियन के साथ की शतकीय साझेदारी
टीम इंडिया के कई धुरंधर मुंबई की टीम की ताकत नज़र आ रहे थे। लेकिन बड़े नाम इस मैच में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। ऐसे में शार्दुल ठाकुर ने तनुष कोटियन के साथ की शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकालकर बड़ी बढ़त दिलाई। शार्दुल और कोटियन इस समय 113 और 58 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। जबकि मुंबई के पास अब कुल बढ़त 188 रन की हो गई है।
ये भी पढ़ें: आईसीसी ने चुनी साल 2024 के लिए बेस्ट टेस्ट टीम, टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों को किया शामिल