रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा
Rohit Sharma News: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने इस मैच में 41 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि वो इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन रोहित शर्मा ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए हैं।
कोहली के नाम है ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन पूरे करते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। भारत के विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने अपनी 222वीं पारी में 11,000 रन पुरे किए थे। रोहित को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 261 पारियां खेलनी पड़ीं।
सचिन का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 11,000 रन 276 पारियों में पूरा किया था और अब रोहित शर्मा वनडे में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में सबसे कम पारियों में 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ऐसा 222 पारियों में किया था।रोहित शर्मा ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 36 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके लगाए।
रोहित ने क्रिस गेल के 331 छक्कों को पीछे छोड़ दिया और वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वह सिर्फ़ पाकिस्तान के शाहिद अफ़रीदी से पीछे हैं, जिनके नाम 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा वह बतौर ओपनर भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर