मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अफ्रीका ने जीता दूसरा टी-20, रीजा हेंड्रिक्स के तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तान की टीम

SA vs PAK 2nd T20: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में मेजबान अफ़्रीकी टीम (SA vs PAK 2nd T20) ने सात...
12:46 PM Dec 14, 2024 IST | Akbar Mansuri

SA vs PAK 2nd T20: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में मेजबान अफ़्रीकी टीम (SA vs PAK 2nd T20) ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका ने इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

रीजा हेंड्रिक्स के तूफ़ान में उड़ी पाकिस्तान:

बता दें इस मैच में पाकिस्तान ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफ्रीका ने अपने दो विकेट सिर्फ 28 रनों पर गंवा दिए थे। जबकि मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर का नहीं होना भी मेजबान टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं था। लेकिन ओपनर बल्लेबाज़ रीजा हेंड्रिक्स ने तूफानी पारी खेलते हुए टी-20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। इस मैच में हेंड्रिक्स ने 63 गेंदों पर 117 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।

सैम अयूब की ताबड़तोड़ पारी:

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका के सामने विशाल स्कोर बनाया था। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ सैम अयूब की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए नाबाद 98 रन बनाए थे। हालांकि अंतिम ओवर्स में स्ट्राइक नहीं मिलने के कारण वो शतक नहीं लगा पाए। सैम अयूब ने 57 गेंदों पर 98 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौकों और 5 छक्के भी निकले। उनके अलावा बाबर आजम ने 20 गेंदों 31 रन बनाए।

अफ्रीका की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त:

साउथ अफ्रीका ने टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान को हराकर अजेय बढ़त बना ली। पहले मैच में पाकिस्तान को 11 रनों से मात देने वाली मेजबान टीम ने दूसरे मैच को सात विकेट से अपने नाम किया। बता दें टी-20 में दो साल बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: गाबा में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा कोहली के निशाने पर, सिर्फ एक शतक दूर

Tags :
Pakistan Cricket teamSA vs PAKSA vs PAK 2nd T20ISA vs PAK live scoreSouth africa cricket teamSouth Africa vs PakistanSouth Africa vs Pakistan 2nd T20I

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article