18 साल का ये युवा तेज़ गेंदबाज बना बाबर आज़म के लिए बड़ी चुनौती, तीन बार किया आउट...
SA vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (SA vs PAK 2nd Test) केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान अफ्रीका टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान पर अब पारी से बड़ी हार का खतरा बना हुआ है। अफ्रीका ने पहली पारी में पाकिस्तान के सामने 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
बाबर आज़म के लिए चुनौती बना ये गेंदबाज़:
पिछले काफी समय से अपनी ख़राब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के बाबर आज़म के लिए अफ्रीका का युवा गेंदबाज़ चुनौती बना हुआ है। जी हां, अफ्रीका के सबसे युवा खिलाड़ी बने क्वेना मफाका ने बाबर आजम को पहले टी-20 और वनडे सीरीज में अपना शिकार बनाया। अब अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने बाबर आज़म को अपना शिकार बना लिया। इस मैच में बाबर आज़म अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन मफाका ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
194 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पहली पारी:
केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते होते अफ्रीका की टीम ने 615 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी सिर्फ 194 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम को पहली पारी के आधार पर 421 रनों की बढ़त मिल गई है।
ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा