मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पटौदी परिवार का क्रिकेट से रहा ख़ास नाता, लेकिन सैफ अली खान नहीं बना पाए क्रिकेट में अपना करियर

Saif Ali Khan Cricket: बॉलीवुड जगत के स्टार सैफ अली खान के साथ गुरूवार अलसुबह एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ है। लहूलुहान हालत में अभिनेता को...
03:25 PM Jan 16, 2025 IST | Akbar Mansuri

Saif Ali Khan Cricket: बॉलीवुड जगत के स्टार सैफ अली खान के साथ गुरूवार अलसुबह एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला हुआ है। लहूलुहान हालत में अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि उनकी सर्जरी होने की बात भी सामने आ रही हैं। उनकी सलामती के लिए चारों ओर दुआएं मांगी जा रही है। बता दें पटौदी परिवार का क्रिकेट से भी ख़ास नाता रहा हैं। सैफ अली खान के पिता और दादा टीम इंडिया के लिए खेलते थे। लेकिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan Cricket) ने क्रिकेट छोड़ सिनेमा जगत से नाता जोड़ा।

पटौदी परिवार का क्रिकेट से रहा ख़ास नाता:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। वहीं सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि सैफ अली खान की रगों में क्रिकेट बसा हुआ हैं। लेकिन इसके बावजूद सैफ अली खान ने क्रिकेट के बजाय बॉलीवुड में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई हैं।

सैफ अली खान नहीं बना पाए क्रिकेट में अपना करियर:

बता दें सैफ अली खान ने एक बार एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उन्होंने क्रिकेट के बजाय सिनेमा जगत को करियर के रूप में क्यों चुना था। जबकि उनके पिता और दादा भारत के लिए क्रिकेट खेलते थे। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि ''वो भी अच्छा ख़ासा क्रिकेट खेलते थे, लेकिन स्कूल और कॉलेज में उनको कभी क्रिकेट नहीं खेला। क्रिकेट में अपना करियर नहीं बनाने के पीछे सैफ ने एक बड़ा कारण भी बताया था।

इस वजह नहीं खेला क्रिकेट:

बता दें अपने पुराने इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया था कि ''क्रिकेट के खेल में आपके पास धैर्य और टाइमिंग ख़ास होनी चाहिए हैं। लेकिन इस चीज की मुझमें बहुत ही कमी थी। इस वजह से मैंने क्रिकेट में ख़ास रूचि नहीं ली और बॉलीवुड में काम करना शुरू किया था। बता दें उनके पिता ने मंसूर अली खान पटौदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगौर से शादी की। इससे उनके परिवार का बॉलीवुड से भी नाता जुड़ गया था।

ये भी पढ़ें: भोपाल में है सैफ अली खान की हजारों करोड़ की संपत्ति, एक्टर का 'फ्लैग हाउस' है बेहद खास

Tags :
Mansoor Ali Khan PataudiSaif Ali Khansaif ali khan cricketsaif ali khan cricket careerSaif Ali Khan Cricket newssaif ali khan fatherक्रिकेटमंसूर अली खान पटौदीसैफ अली खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article