SCO vs AUS 1st T20: ट्रेविस हेड ने मचाया ग़दर, ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 113 रन बना रचा इतिहास
SCO vs AUS 1st T20: आईपीएल में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर गरजा था। अब उसी तरह हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच (SCO vs AUS 1st T20) में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया। इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 113 रन बनाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया।
6 ओवर में 113 रन बना रचा इतिहास:
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में हेड और मार्श ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। बता दें ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही। अपना पहला मैच खेल रहे फ्रेजर-मैक्गर्क बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन अगले पांच ओवर में हेड और मार्श की जोड़ी ने जो हुआ वो इतिहास के पन्नों पर छप गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 113 रन जोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। यह पहले पावरप्ले में बनाया गया किसी का सर्वाधिक स्कोर रहा।
ट्रेविस हेड ने मचाया ग़दर:
इस मैच में ट्रेविस हेड स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े। उन्होंने इस पारी में चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। हेड ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 25 गेंद पर 80 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के लगाए। हेड ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए सिर्फ 17 गेंदों का सामना किया। हेड की पारी के 80 में से 78 रन बॉउंड्री से बने। हेड के अलावा कप्तान मार्श ने 13 गेंद पर 39 रन बनाए।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला एडिनबरा में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 155 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर से पहले ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के आगे 155 का लक्ष्य बिल्कुल छोटा नज़र आया।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, मुंबई इंडियंस में ही बने रहेंगे सूर्यकुमार यादव!