पिता को हार्ट अटैक और टीम से बाहर.. कुछ ऐसी रही शेफाली वर्मा की दर्दभरी कहानी
Shafali Verma: भारतीय महिला टीम के स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म के चलते उनको टीम से बाहर किया गया है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने क्रिकेट से बाहर होने और परिवार में परेशानी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पिछले कुछ समय से शेफाली वर्मा (Shafali Verma) के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनको टीम इंडिया से बाहर होने के साथ अपने पिता के हार्ट अटैक से धक्का लग चुका था।
शेफाली के पिता को आया था हार्ट अटैक:
बता दें एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों पहले शेफाली वर्मा बुरे दौर से गुज़र रही थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। शेफाली ने बताया कि ''टीम से ड्रॉप होने से पहले उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया था। लेकिन उन्होंने इस दौरान हिम्मत बनाए रखी और अपने टीम से बाहर होने की जानकारी पिता को नहीं बताई थी।
एक सप्ताह बाद पिता को बताया:
बता दें शेफाली वर्मा आज जिस मुकाम पर पहुंची है कहीं ना कहीं उनके परिवार और खासकर पिता का बड़ा योगदान रहा है। लेकिन टीम से ड्रॉप होने की सूचना मिलने के बाद भी शेफाली ने अपने पिता को नहीं बताया था। क्योंकि वो हॉस्पिटल में भर्ती थे। ऐसे में शेफाली ने अपने पिता को स्थिति ठीक होने पर एक सप्ताह बाद इसकी जानकारी दी थी।
घरेलू क्रिकेट में दिखा रही है दम:
टीम इंडिया से बाहर चल रही शेफाली वर्मा के लिए अब टीम में जगह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। क्योंकि उनकी जगह टीम में प्रतिका रावल को मौका मिला। प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए खूब रन बनाए हैं। लेकिन शेफाली वर्मा का भी घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी हैं। ऐसे में उनके फैंस उनकी जल्द वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर