कभी नहीं थे जूते के पैसे, फिर गार्ड की नौकरी, अब क्रिकेट में मचा रहा है तहलका ये गेंदबाज़
Shamar Joseph Biography Hindi: वेस्टइंडीज क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं। खासकर जब भी वेस्टइंडीज टीम की बात होती है तो उनके गेंदबाज़ो के नाम लोगों के जेहन में आ ही जाते हैं। मेल्कम मार्शल, कर्टली वाल्श और एम्ब्रोस जैसे खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ वेस्टइंडीज (Shamar Joseph Biography Hindi) के लिए खेल चुके हैं। उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों के पैर थर-थर कांपते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में विंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी बिगड़ गया।
लेकिन अब एक ऐसे गेंदबाज़ ने टीम में जगह बनाई हैं, जो बल्लेबाज़ों के खतरा बना हुआ है। इस गेंदबाज़ का नाम शमर जोसेफ है। शमर जोसेफ ने जितनी तेज़ी से अपनी पहचान बनाई है, उनकी संघर्ष की कहानी उससे कई गुना आगे है... कभी नहीं थे जूते के पैसे, फिर की गार्ड की नौकरी.... चलिए जानते हैं शमर जोसेफ की ये संघर्षभरी कहानी
शमर जोसेफ कभी नहीं थे जूते के पैसे:
गयाना के छोटे से गांव बराकारा में जन्मे शमर जोसेफ का बचपन काफी गरीबी में बीता। उनके गांव में साल 2018 इंटरनेट नहीं था। जब इंटरनेट आया तो उन्होंने पुराने मैचों के हाईलाइट वीडियो देखकर गेंदबाज़ी का अभ्यास किया। बताया जाता हैं कि उनके पास गेंद खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने निम्बू और अमरुद से गेंद फेंकने की प्रैक्टिस की। वो कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श के वीडियो देखकर गेंदबाज़ी करना सीख गए। उनके पास उस समय जूते खरीदने के पैसे भी नहीं थे।
मजदूरी करके ख़रीदे जूते:
तेज़ गेंदबाज़ को सबसे पहली जरुरत अच्छे जूतों की होती है। अब जिसके पास इनको खरीदने के पैसे नहीं हो भला वो क्रिकेटर बनाने का सपना कैसे देख सकता था। लेकिन कहते है कि जो अपने लक्ष्य को पूरी मेहनत और शिद्दत से करते हैं वो अंत में मंजिल को जरूर हासिल करते हैं। शमर के साथ भी ऐसा ही हुआ उन्होंने मजदूरी करके जूते ख़रीदे। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। परिवार के हालात सही नहीं होने के चलते उनको गार्ड की नौकरी करनी पड़ी।
पत्नी ने दिया पूरा साथ:
शमर जोसेफ के दिमाग में सिर्फ अपना लक्ष्य ही रहता था। लेकिन गार्ड की 12 घंटे की नौकरी के बाद उनके लिए गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस आसान नहीं थी। इस दौरान उनकी लाइफ में एक लड़की आई, जिसने शमर की जिंदगी बदल दी। वो आगे चलकर उनकी मंगेतर भी बनी। शमार ने उससे सगाई के बाद गार्ड की नौकरी छोड़कर पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया। आज भी वो अपनी गर्लफ्रेंड का यह एहसान नहीं चुका पाए हैं।
इस तरह रखा क्रिकेट में कदम:
बता दें शमर के लिए वेस्टइंडीज टीम में आना कुछ आसान काम नहीं था। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड से नजदीकी शमर जोसेफ के लिए वरदान साबित हुई। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें अपने कोच से मिलाया और वहीं से शुरू हुआ उनका वेस्टइंडीज के लिए खेलने का सपना..इसके बाद वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में मौका मिला। गाबा टेस्ट में इस गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया और इतिहास रचा।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर