मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

वेस्‍टइंडीज के इस खतरनाक गेंदबाज़ ने कहा क्रिकेट को अलविदा, सोशल मीडिया से दी जानकारी

Shannon Gabriel Retirement: दो दिन पहले वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। यह विंडीज क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही है। लेकिन अब वेस्टइंडीज के क्रिकेट फैंस...
12:28 PM Aug 29, 2024 IST | Akbar Mansuri

Shannon Gabriel Retirement: दो दिन पहले वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। यह विंडीज क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर मानी जा रही है। लेकिन अब वेस्टइंडीज के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज गेंदबाज़ शैनन गेब्रियल (Shannon Gabriel Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वो पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। चलिए जानते हैं इस खबर में जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी...

सोशल मीडिया के जरिए किया एलान:

पहले गौतम गंभीर उसके बाद डेविड मलान और अब वेस्टइंडीज के शैनन गेब्रियल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। एक सप्ताह के अंदर इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास से क्रिकेट फैंस थोड़े हताश नज़र आ रहे हैं। शैनन गेब्रियल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्‍यास की जानकारी दी। बता दें 36 वर्षीय शैनन गेब्रियल ने अपने करियर में 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी-20 मैचों में कुल 202 विकेट चटकाए। अब उनके संन्यास लेने की खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा हैं।

हाइएस्‍ट लेवल पर खेलने से बहुत खुशी मिली: शैनन गेब्रियल

शैनन गेब्रियल ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि ''बीते 12 साल के दरमियान मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए खेलने के लिए पूरी तरह समर्पित किया था। इस खेल को हाइएस्‍ट लेवल पर खेलने से मुझे काफी खुशी मिली है। जैसा कि कहा जाता है सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए। आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।"

कैसा रहा शैनन गेब्रियल का करियर  :

शैनन गेब्रियल ने अपने करियर की आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2023 में खेला था। लेकिन फिलहाल टीम में उनकी जगह बनती दिखाई नहीं दे रही थी। ऐसे में उन्होंने क्रिकेट से दूर जाने का मन बनाया और बुधवार को उन्होंने इसकी घोषणा कर दी। गेब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 202 विकेट चटकाए। इसमें टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सर्वाधिक 166 सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, वीडियो पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी

Tags :
Shannon GabrielShannon Gabriel CareerShannon Gabriel RecordsShannon Gabriel retirementShannon Gabriel West Indiesशैनन गेब्रियलशैनन गेब्रियल रिकॉर्डशैनन गेब्रियल रिटायरमेंटशैनन गेब्रियल संन्‍यास

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article