शार्दुल ठाकुर के नाम हुआ सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन
Shardul Thakur News: टीम इंडिया में स्टार ऑलराउंडर की भूमिका के रूप में खेल चुके शार्दुल ठाकुर का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। घरेलू टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई सितारे खेल रहे हैं। इसमें एक नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur News) का भी शामिल हैं। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में CSK के पूर्व खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास के सबसे खर्चीले गेंदबाज़ बन गए हैं।
शार्दुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड:
हाला ही में आईपीएल ऑक्शन में जब शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे तो कई फैंस को हैरानी हुई। लेकिन अब उनको आईपीएल टीमों के उस फैसले पर ज्यादा हैरानी नहीं होगी। क्योंकि शार्दुल पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं। अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में 4 ओवर में 69 रन देकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
केरल के खिलाफ किया खराब प्रदर्शन:
बता दें इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को हुए मैच में शार्दुल ने केरल के खिलाफ हुए इस मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में 69 रन देकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उनकी गेंदबाज़ी पर बल्लेबाज़ों ने पांच छक्के भी जड़े।
आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार:
बता दें आईपीएल में स्टार ऑलराउंडर की भूमिका में रहने वाले शार्दुल ठाकुर को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि उन्होंने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर करवाया था, लेकिन आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनको अपनी टीम में लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त