ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच, श्रीलंका पर सीरीज हार का खतरा मंडराया
SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम कर रखी है। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारने के बाद अब श्रीलंका को उसी के घर में पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हरा दिया। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच श्रीलंका के लिहाज (SL vs AUS 2nd Test) से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पारी और 242 रनों से हरा दिया।
श्रीलंका पर सीरीज हार का खतरा मंडराया
श्रीलंका की टीम का अपने घर में प्रदर्शन अच्छा रहता है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें श्रीलंका का सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर लगी होंगी। श्रीलंका की टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि अगर अगला टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहा तो ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज कर लेगी।
दूसरा टेस्ट मैच कहां-कैसे देखें लाइव...
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार, 6 फरवरी से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉले के गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इस टेस्ट मैच का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। जबकि सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों का टेस्ट स्क्वॉड
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वेंडरसे, निशान पेइरिस, सोनल दिनुशा, लाहिरू उदारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके।
ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, कूपर कोनोली।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर