उस्मान ख्वाजा के बाद स्मिथ ने जड़ा शतक, टेस्ट के पहले दिन ही बैकफुट पर श्रीलंका

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से शुरू हो गया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। श्रीलंका (SL vs AUS) के...
उस्मान ख्वाजा के बाद स्मिथ ने जड़ा शतक  टेस्ट के पहले दिन ही बैकफुट पर श्रीलंका

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से शुरू हो गया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। श्रीलंका (SL vs AUS) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने बल्लेबाज़ों की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच के पहले ही दिन अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली। ओपनर बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के स्पिनर्स का डटकर सामना करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार शुरुआत की थी। पहले दिन के खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 210 गेंद पर 147 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा की दूसरे शतक नज़र रहेगी।

स्टीव स्मिथ का 35वां शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए पहले टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन पूरे किये थे। उसके बाद उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 35वां शतक जड़ा। इस पारी में ख्वाजा और स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए नाबाद 195 रन की साझेदारी कर ली है। रिकी पोंटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में शतक जड़ने के मामले में स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंकाई गेंदबाजों को नहीं मिली सफलता

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने श्रीलंका ने तीन स्पिनर्स को शामिल किया हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों की शानदार बल्लेबाज़ी के आगे उनकी एक ना चली। इस मैच के पहले दिन श्रीलंका के लिए सिर्फ प्रभात जयसूर्या और जेफरी वेंडर्से को एक-एक सफलता मिली। जबकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :

.