सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
Steven Smith Records: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत हो चुकी है। टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज से खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का पहले दिन शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस खबर के लिखें जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर (Steven Smith Records) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।
स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने बल्ले से बड़ा कमाल कर दिया। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सचिन के बड़े बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया हैं। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हज़ार रन 115वें टेस्ट मैच में पूरे किए हैं। बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के नाम हैं। उन्होंने 111 टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
स्टीव स्मिथ ने इस मैच में सचिन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अपने 10 हज़ार रन का आंकड़ा 122वें टेस्ट मैच में पूरा किया था। जबकि स्मिथ ये सचिन को पीछे छोड़ते हुए 115 टेस्ट मैच में ये कीर्तिमान अपने नाम किया हैं। स्मिथ ने श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी की। कुमार संगकारा ने भी 10 हज़ार रन 115वें मैच में ही पूरे किए थे। उनके अलावा पाकिस्तान के यूनिस खान ने भी 10 हज़रा टेस्ट रन 115 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे।
टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़
1. ब्रायन लारा- 111 टेस्ट (वेस्टइंडीज)
2. कुमार संगकारा- 115 टेस्ट ( श्रीलंका)
2. स्टीव स्मिथ- 115 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
3. यूनिस खान - 115 टेस्ट (पाकिस्तान)
4. रिकी पोंटिंग- 118 टेस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
5. सचिन तेंदुलकर- 122 टेस्ट (भारत)
ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो