IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में मचाया तहलका...
Steve Smith: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में अपनी टीम के साथ जुड़ गए। उन्होंने सिडनी सिक्सर के लिए खेलते हुए पहले ही मैच में धमाकेदार शतक ठोक डाला। इसके साथ ही स्मिथ ने बिग बैश लीग में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने पर्थ स्कोचर के खिलाफ हुए इस मैच में नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच में स्मिथ (Steve Smith) ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस समय बिग बैश के इस सीजन में उनका रन बनाने का औसत 173 का चल रहा हैं।
बिग बैश लीग में स्मिथ का बड़ा धमाका:
बिग बैश लीग के इस सीजन में स्टीव स्मिथ ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं। उन्होंने पहले मैच में पर्थ स्कोचर के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी। इस मैच में स्मिथ ने 64 गेंदों पर 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और सात छक्के भी जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी की टीम को बड़ी जीत मिली। अब दूसरे मैच में उन्होंने फिर बड़ा धमाका करते हुए 52 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाई हैं।
सात पारियों में जमाया तीसरा शतक:
बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के चलते स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग के इस सीजन के शुरूआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन पिछले दो मैचों में वो गेंदबाज़ों के लिए काल बनकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। पिछले सात पारियों में स्मिथ ने बिग बैश लीग में तीसरा शतक जड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ बीग बैश लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं।
सिडनी का आज आखिरी ग्रुप मैच:
बिग बैश लीग में ग्रुप मैचों का आखिरी दौर चल रहा हैं। शुक्रवार यानी आज बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर का सिडनी थंडर से मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों ने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली हैं। ऐसे में इस मैच का नतीजा टूर्नामेंट पर कुछ ख़ास असर नहीं डालेगा। अगर सिडनी सिक्सर की टीम इस मैच में जीतने में कामयाब रही तो वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची जाएगी।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर