सूर्यकुमार यादव और मार्को यान्सन के बीच हुई तीखी नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Suryakumar Yadav Fight video: डरबन में भारत और अफ्रीका के बीच शुक्रवार को पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 61 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। चार मैचों की इस सीरीज के पहले...
सूर्यकुमार यादव और मार्को यान्सन के बीच हुई तीखी नोकझोंक  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Suryakumar Yadav Fight video: डरबन में भारत और अफ्रीका के बीच शुक्रवार को पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 61 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की। चार मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों (Suryakumar Yadav Fight video) का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले संजू सैमसन ने शतक ठोका और उसके बाद भारतीय स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। डरबन में खेले गए पहले मैच में एक समय बड़ा बवाल हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार और यान्सन के बीच हुई तीखी नोकझोंक:

बता दें इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में अफ्रीका की टीम सिर्फ 141 रन पर ऑलआउट हो गई। लेकिन मैदान पर उस समय गर्मा-गर्मी का माहौल हो गया जब सूर्यकुमार यादव और मार्को यान्सन के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बीच मैदानी अंपायर्स ने मामला शांत करवाया। यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में देखने को मिली।

यान्सन ने संजू सैमसन पर निकाला गुस्सा तो...

बता दें अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में एक गेंद संजू सैमसन ने पकड़ी तो उस दौरान बल्लेबाज़ी कर रहे मार्को यान्सन ने संजू को कुछ शब्द कहें। यान्सन के इस व्यवहार से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव नाखुश नज़र आए। उन्होंने इसको लेकर यान्सन से काफी देर तक गुस्से में बातचीत की। दोनों के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद मैदानी अंपायर्स ने दोनों को अलग किया।

भारत की शानदार जीत:

बता दें डरबन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 61 रनों जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 202 रनों का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में अफ़्रीकी बल्लेबाज़ सिर्फ 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इस तरह भारत ने इस मुकाबले में 61 रनों से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने निकाली अफ्रीका की हवा, पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत

Tags :

.