ऐसी होगी टीम इंडिया की नई जर्सी, चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा भारतीय टीम का नया रंग!

Team India New Jersey: टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में अब नया रंग देखने को मिलेगा। शुक्रवार को टीम इंडिया की वनडे की नई जर्सी (Team India New Jersey) से पर्दा उठ गया। बता दें एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई...
ऐसी होगी टीम इंडिया की नई जर्सी  चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा भारतीय टीम का नया रंग

Team India New Jersey: टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में अब नया रंग देखने को मिलेगा। शुक्रवार को टीम इंडिया की वनडे की नई जर्सी (Team India New Jersey) से पर्दा उठ गया। बता दें एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी को लॉन्च कर दिया गया हैं।

कंधे पर बना हुआ हैं तिरंगा:

भारतीय टीम की वनडे की नई जर्सी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस जर्सी में कई चीज़ें बिल्कुल अलग नज़र आ रही हैं। इसमें सबसे अलग चीज़ नज़र आई वो इस जर्सी के कंधे पर तिरंगा बना है। भारतीय खिलाड़ियों को कंधे पर भारत का ध्वज तिरंगा जीत के लिए प्रेरित करेगा। बता दें इस नई जर्सी के लॉन्च होने के बाद हरमनप्रीत ने इसकी खासियत भी बताई।

चैंपियंस ट्रॉफी में दिखेगा नया रंग:

बता दें अगले साल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी है। तब इस नई जर्सी में ही भारतीय टीम खेलती नज़र आएगी। इस नई जर्सी के अनावरण पर कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी की लॉन्चिंग हुई हैं।'' बता दें यह इवेंट बीसीसीआई के हेडक्‍वार्टर में हुआ।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

Tags :

.