टी-20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने मचाया तहलका, लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास..

Tilak Varma Creates History: हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा ने फिर तहलका मचा दिया है। इस युवा बल्लेबाज़ (Tilak Varma Creates History) ने टी-20 क्रिकेट में लगातार तीसरा...
टी 20 क्रिकेट में तिलक वर्मा ने मचाया तहलका  लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास

Tilak Varma Creates History: हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैचों में शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा ने फिर तहलका मचा दिया है। इस युवा बल्लेबाज़ (Tilak Varma Creates History) ने टी-20 क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वो दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के तीन मैचों में लगातार शतक जड़े हैं। तिलक वर्मा ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलते हुए कारनामा किया हैं।

तिलक वर्मा ने मचाया तहलका:

बता दें शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में ये जबरदस्त पारी देखने को मिली। शनिवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में हैदराबाद का सामना मेघालय की टीम से हुआ। इस मैच में तिलक ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 151 रन की पारी खेली। इसके साथ ही पहली बार किसी भारतीय ने टी-20 में 150 से अधिक रन बनाए हैं।

लगातार तीसरा शतक जड़कर रचा इतिहास..

भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज़ ने इससे पहले टी-20 में लगातार तीन टी-20 शतक नहीं लगाए हैं। तिलक वर्मा अब ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में उन्होंने आखिरी दो मैचों में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में उनके बल्ले से एक और धमाकेदार शतक निकला हैं। इस पारी में तिलक ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के निकले।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :

.