U19 Final: महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप में लगातार दूसरी बार चैंपियन बनीं भारतीय टीम...
U19 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी-20 विश्वकप में बड़ा कमाल कर दिखाया। रविवार को खेले गए फाइनल मैच (U19 Final) में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने यह खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम करते हुए बड़ा इतिहास रच दिया। इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
लगातार दूसरी बार चैंपियन बनीं भारतीय टीम...
महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम ने अपना परचम लहरा दिया है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। बता दें अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2023 में हुई थी। दो साल पहले शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम किया था।
गोंगाडी त्रिशा का कमाल का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट का टीम इंडिया के लिए गोंगाडी त्रिशा का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने फाइनल मैच में भी गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई है। उन्होंने 7 मैचों में 77.25 के औसत से 309 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में गोंगाडी त्रिशा 44 रनों की पारी खेली। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर गोंगडी त्रिशा जमकर ट्रेंड कर रही हैं।
अफ्रीका की टीम का सपना चकनाचूर
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने अफ्रीका को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन बन पाई। भारत के सामने अफ्रीका ने जीत के लिए 83 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही अफ्रीका का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर