चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, इस तेज़ गेंदबाज़ ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Varun Aaron Retirement: टीम इंडिया अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटी है। लेकिन टीम इंडिया के एक तेज़ गेंदबाज़ (Varun Aaron Retirement) ने इससे पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें टीम इंडिया के...
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा झटका  इस तेज़ गेंदबाज़ ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Varun Aaron Retirement: टीम इंडिया अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटी है। लेकिन टीम इंडिया के एक तेज़ गेंदबाज़ (Varun Aaron Retirement) ने इससे पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। बता दें टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ रहे वरुण आरोन ने शुक्रवार को संन्यास की घोषणा कर दी है। वरुण ने भारत के लिए 9 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं।

स्पीड के लिए जाने जाते थे वरुण आरोन:

टीम इंडिया के लिए खेल चुके वरुण आरोन ने अचानक संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि वो पिछले काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए थे। ऐसे में उन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वरुण आरोन अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं। बता दें वरुण का इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है। घरेलू क्रिकेट में वो झारखंड के लिए खेलते हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट:

अपने संन्यास की घोषणा के साथ वरुण आरोन ने एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ''मैंने पिछले 20 सालों से फास्ट बॉलिंग को जिया है। मैं आज आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं बीसीसीआई और जेएससीए का शुक्रिया अदा करता हूं।

2015 में आखिरी टेस्ट खेला:

बता दें टीम इंडिया के लिए वरुण को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2015 में वरुण ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उनके नाम 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट दर्ज हैं। जबकि 9 वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.