टीम इंडिया में वापसी को बेताब ये बल्लेबाज़, 7 पारियों में बना डाले 752 रन
Vijay Hazare Trophy: विजय हज़ारे ट्रॉफी में इस बार करुण नायर का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। विदर्भ की टीम के कप्तान के रूप में नायर ने इस सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। गुरूवार को सेमीफाइनल में उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 44 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत विदर्भ ने महाराष्ट्र के खिलाफ 381 रनों का टारगेट रखा है। इस पूरे सीजन (Vijay Hazare Trophy) में करुण नायर का बल्ला जमकर चला है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए भी दरवाजा खटखटा दिया है।
7 पारियों में बना डाले 752 रन:
महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में करुण नायर तूफानी पारी के बावजूद शतक से चूक गए। उन्होंने क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर दी थी। करुण नायर ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में 8 मैच की 7 पारियों में कुल 752 रन बनाए हैं। इस दौरान नायर का बल्लेबाज़ी का स्ट्राइक रेट भी 125 का रहा है। इस सीजन में सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी में नायर ने अब तक कुल पांच शतक जड़े हैं। गुरूवार को वो छठे शतक से मात्र 12 रन दूर रह गए।
विदर्भ का पलड़ा भारी:
बता दें महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में विदर्भ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनके गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। विदर्भ ने ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की शतकीय पारी की बदौलत इस मैच में 380 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस मैच में अब महाराष्ट्र की टीम पिछड़ती नज़र आ रही है। विदर्भ की टीम अगर फाइनल में पहुंची तो वहां उसका मुकाबला कर्नाटक की टीम से होगा।
उनके ट्वीट की हुई थी काफी चर्चा:
बता दें करुण नायर टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। उसके बाद उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया था जो काफी चर्चा में रहा था। उस ट्वीट में नायर ने लिखा था 'हे भगवान! कृपया मुझे एक और मौका दें। अब उनके फैंस को विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार रहेगा।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर