विजय हजारे ट्रॉफी में चमके वरुण चक्रवर्ती, राजस्थान के खिलाफ झटके पांच विकेट

Vijay Hazare Trophy: विजय हज़ारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नज़र टिकी हुई है। क्योंकि अगले कुछ दिनों में चैम्पियंस ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए भारतीय टीम...
विजय हजारे ट्रॉफी में चमके वरुण चक्रवर्ती  राजस्थान के खिलाफ झटके पांच विकेट

Vijay Hazare Trophy: विजय हज़ारे ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नज़र टिकी हुई है। क्योंकि अगले कुछ दिनों में चैम्पियंस ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए भारतीय टीम का एलान होना है। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। विजय हजारे ट्रॉफी में के इस सीजन में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।

राजस्थान के खिलाफ झटके पांच विकेट:

बता दें विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु के लिए खेल रहे हैं। भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में गेंद से कोहराम मचा दिया। उनकी फिरकी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। इस मैच में वरुण उम्दा गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

83 रनों के अंदर गिरे 9 विकेट:

बता दें इस मैच में एक समय राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नज़र आ रही थी। राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया था। लेकिन उसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लेकर राजस्थान की बल्लेबाज़ी क्रम को ढेर कर दिया। चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के चलते राजस्‍थान की टीम 47.3 ओवर में 267 रन पर ऑल आउट हो गई।

बल्लेबाज़ों ने डुबोई तमिलनाडु की लुटिया:

बता दें राजस्थान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 267 रन बनाए थे। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 235 रन ही बना पाई। ऐसे में तमिलनाडु की टीम को इस मैच में 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्‍ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा

Tags :

.