विराट-अनुष्का पहुंचें प्रेमानंद जी महाराज की शरण में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...
Premanand Ji Maharaj: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद परिवार को वक्त दे रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचें। कोहली इससे पहले भी प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) की शरण में पहुंचें थे। प्रेमानंद जी महाराज ने उनको आशीर्वाद दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो...
बता दें प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। ऐसे में जब विराट कोहली महाराज की शरण में पहुंचे तो वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो गया। इस दौरान अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा, ''पिछली बार जब हम आए थे तो मन में सवाल थे। लेकिन जो लोग बैठे थे तो वे सभी उसी तरह के सवाल पूछ रहे थे।
भगवान में काफी आस्था रखते थे विराट-अनुष्का:
बता दें विराट-अनुष्का इससे पहले भी कई बार बड़े धाम जाकर पूजा अर्चना करते नज़र आ चुके हैं। कुछ ही समय पहले दोनों कैंची धाम भी जा चुके हैं। विराट कोहली शादी के बाद भगवान में काफी आस्था रखने लग गए हैं। जब भी उन्हें परिवार के साथ समय मिलता हैं तो किसी न किसी धार्मिक स्थल जरूर जाते हैं।
निराशाजनक रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा:
टीम इंडिया को हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का भी प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा। लेकिन अब कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर