13 साल बाद कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, दिल्ली के लिए ऋषभ पंत का भी खेलना तय

Virat KOHLI: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से घरेलू क्रिकेट खेलना का संकेत मिला है। जिसके बाद से तमाम बड़े नाम भी रणजी क्रिकेट में वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। इसमें स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम भी...
13 साल बाद कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी  दिल्ली के लिए ऋषभ पंत का भी खेलना तय

Virat KOHLI: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीसीसीआई से घरेलू क्रिकेट खेलना का संकेत मिला है। जिसके बाद से तमाम बड़े नाम भी रणजी क्रिकेट में वापसी करते दिखाई दे सकते हैं। इसमें स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली (Virat KOHLI) को रणजी ट्रॉफी के मैच के लिए दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है। उनके साथ ऋषभ पंत भी रणजी में खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके पीछे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का पिछले कुछ समय से ख़राब प्रदर्शन को माना जा रहा है।

विराट कोहली का खेलना तय नहीं:

बता दें रणजी में दिल्ली की टीम ने विराट कोहली शामिल किया है। लेकिन उनका खेलना फिलहाल तय नहीं माना जा रहा है। सिडनी टेस्ट के दौरान कोहली की गर्दन में मोच आ गई थी, जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। अगर वह फिट नहीं हुए तो वह इस मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन टीम के साथ राजकोट में जरूर मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरी ओर ऋषभ पंत का इस मैच में खेलना लगभग तय है। रणजी ट्रॉफी में खेलकर ये बल्लेबाज़ अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे।

रणजी ट्रॉफी में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेले हुए काफी समय बीत गया है। उन्हें टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने का मौका मिला है। जिसके कारण वो घरेलू क्रिकेट में नहीं खेल पाए। लेकिन अब वो एक बार फिर कई सालों के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आ सकते है। विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है। कोहली ने 23 मुकाबलों में 50.77 की औसत से 1574 रन बनाए हैं और 5 शतक लगाए हैं।

बीसीसीआई की सख्ती का असर!

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इसका असर साफ नजर आ रहा है, क्योंकि विराट और पंत जैसे बड़े खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कितना सुधार आ पाता है।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, जोस हेजलवुड हो सकते हैं बाहर

Tags :

.