सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाल-बाल बचा, कोहली 22 रन बनाकर लौटे पवेलियन
Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी (Champions Trophy 2025) करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया। 10 ओवर में ही टीम इंडिया ने 69 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। हालांकि 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा बांग्लादेश के गेंदबाज तस्किन अहम का शिकार बन गए। रोहित 36 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए।
पहले ही मैच में फ्लॉप हो गए कोहली
कप्तान के आउट होने के बाद विराट कोहली नए बल्लेबाज के रुप में बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। कोहली पहली ही गेंद से संभलकर खेलते नजर आए। उन्होंने टिककर खेलते हुए रन बटोरना शुरू किया और गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। 20 ओवर में दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। यहां से ऐसा लगा कि कोहली आज एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 23वें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन नेअपनी गेंद से ऐसा चकमा दिया कि कोहली ही समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट खो बैठे।
रिशाद हुसैन ने अपने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट फेंकी, जो लेग ब्रेक होकर बाहर निकली। इस गेंद पर कोहली कट मारने गए, लेकिन सीधे शॉर्ट थर्ड पर खड़े फील्डर सौम्या सरकार के हाथों में कैच दे बैठे। इस तरह कोहली 38 गेंदों पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
सचिन का रिकॉर्ड बचा
विराट कोहली की पारी में सिर्फ एक चौका आया। कोहली के पास आज के मैच में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका था लेकिन वह 15 रनों से चूक गए। कोहली अगर 37 रन बना लेते तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अब कोहली के पास अगले मैच यानी पाकिस्तान के खिलाफ सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका होगा। बता दें, वनडे में सबसे तेज 14000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 350 पारियों में 14 हजार वनडे रन पूरे किए थे। वहीं, कुमार संगकारा के नाम 378 पारियों में 14000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।
भारत के सामने बांग्लादेश 228 रनों पर ढेर
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला खेल रही है। टीम इंडिया का दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश (IND vs BAN) से सामना हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाने में सफल रहा। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर